कलाकंद की महाप्रसादी का हुआ वितरण, मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव

माखन मिश्री, मिल्क केक प्रसादी का होगा वितरण
प्रदीप साहू, Khategaon News: भगवान भाग्य नहीं बनाते ,कर्म के अनुसार भाग्य बनता है, नदी को पार करना है तो हमें तैरना पड़ेगा, इसी प्रकार हमको जीवन भवसागर से पर करना है तो भगवान की भक्त रूपी नोका मे गोता लगाना पड़ेगा हमें ,त्याग करना पड़ेगा तब जीवन सफल होगा । उक्त विचार डाक बंगला मैदान पर मां कर्मा जयंती के अवसर पर साहू समाज खातेगांव द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस कथा व्यास श्री रसिक नंदन महाराज ने बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहां की इस कलयुग में व्यक्ति को जीते जी बटवारा नहीं करना चाहिए जीवन में तन की सुंदरता को नहीं देखना चाहिए मन की सुंदरता को देखना चाहिए, भगवान को पाने के लिए यदि हम लहसुन प्याज नहीं छोड़ सकते हैं तो फिर हम किस भगवान को पाने की बात करते हैं।
इस धरा पर बिना गुरु के भगवान नहीं मिलते हैं जब प्रभु कृपा होती है तो गुरु मिलते हैं और जब गुरु की कृपा होती है तो प्रभु मिलते हैं ।आज के इस दौर में माता को ध्रुव प्रहलाद जैसे संस्कारी एवं आदर्श बच्चों में उत्पन्न करना पड़ेंगे वर्तमान दौर मोबाइल का चल रहा है जिसके कारण कई घर बर्बाद हो गए आज के इस दौर में बच्चों को संस्कार देना एक मां का फर्ज है। युग में पशु पक्षियों को खाना बंद नहीं किया तो महामारियां भी आती रहेगी।
भगवान को भी आज के इस इंसान ने मंदिर में आधुनिक घटिया के सहारे छोड़ दिया है मंदिरों में उत्साह तो हो लेकिन जिस प्रकार की भक्ति हमें करना चाहिए वहां गिने चुने लोगों में ही दिखाई देती है। संतों की कृपा पाने वाले के ऊपर प्रभु की विशेष कृपा होती है। पितरों की आत्म शांति के लिए श्रीमद् भागवत कथा ही एक ऐसा कार्य जिसके करने से पितरों को आत्म शांति मिलती है साहू समाज खातेगांव ने इस आयोजन को करके निश्चित ही पितरों की कृपा प्राप्त की है कथा परिसर में होली का उत्सव मनाया गया भक्ति पहलाद एवं भक्त ध्रुव की कथा का रसपान कराया गया।
बड़ी संख्या में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं ने फाग महोत्सव मनाते हुए रंग गुलाल फूलों की होली का महा आनंद लिया कथा परिसर में बाबा रामदेव मंदिर निर्माण समिति के द्वारा कलाकंद की महाप्रसादी वितरित की गई समिति के सदस्यों ने कथा व्यास रसिकानंदन जी महाराज का साफा बांधकर शाल श्रीफल के साथ नागरिक अभिनंदन किया इस अवसर पर कन्नौज से कैलाश चंद साहू विनोद साहू बहिराबद से लखन साहू , भुरू लाल साहू बोरदी, हरिओम साहू रेहटी साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष पटेल सहित सामाजिक बंधुओ ने व्यास पीठ का पूजन का पितरों का पूजन किया । बड़ी संख्या में भक्ति श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।