Khategaon News: खाटू श्याम मंदिर सहित नगर के विभिन्न मार्गो पर होगा स्वागत ,सम्मान

खातेगांव में जन जागरण, कलश यात्रा,फाग यात्रा।

प्रदीप साहू, Khategaon News: मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर साहू समाज खातेगांव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत आज मंगलवार 18 मार्च दोपहर 3:30 बजे से खातेगांव नगर के खाटू श्याम मंदिर से भव्य दिव्य जन जागरण यात्रा ,कलश यात्रा, फाग यात्रा, फाग उत्सव के साथ शुभारंभ किया जाएगा।

साहू समाज खातेगांव के अध्यक्ष रामनारायण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी साहू समाज की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। 18 मार्च को जन जागरण कलश यात्रा फाग यात्रा दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ होगी। समस्त नगर व क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित है। कर्मा जयंती के पावन अवसर पर 19 मार्च रंग पंचमी से साहू समाज खातेगांव द्वारा सात दिवसीय आयोजन के तहत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा।

कथा वाचक रसिकानंदन जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। साहू समाज द्वारा पितृ मोक्ष के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है आप समस्त क्षेत्र वासियों से कथा में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की।

Leave a Comment