Khategaon News: हाई स्कूल सवासडा के विद्यार्थियों ने जाना विधानसभा पहुंचकर कैसे चलती है विधानसभा

विधानसभा में कहां बैठते हैं विधायक कैसे चलता है विधानसभा सत्र जाना

Pradeep Sahu, Khategaon News: शैक्षणिक भ्रमण सवासडा शासकीय हाई स्कूल सवासडा के बच्चों को मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया जिसमें विद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मध्य प्रदेश विधानसभा भवन का भ्रमण किया।

Khategaon News

विधानसभा भवन में छात्र-छात्राओं ने विधानसभा भवन एवं विधानसभा की कार्रवाई तथा विधानसभा के सत्रो की जानकारी के साथ ही विधानसभा की बैठक व्यवस्था को भी समझा विधानसभा के भ्रमण कार्य-क्रम में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा एवं संकुल प्रभारी राजेन्द्र हथेल का विशेष सहयोग रहा मध्य प्रदेश विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण करके बच्चों ने बहुत अच्छा महसूस किया तथा बहुत सी रोचक जानकारियां प्राप्त की।

Khategaon News

जिज्ञासा के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्रवाई को देख समझ जाना किस प्रकार विधानसभा में विधायक अपनी बात रखते हैं किस प्रकार विधानसभा का सत्र लगता है इत्यादि विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से जाना विधानसभा भवन पहुंचकर विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Comment