Khategaon News: श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस समाज जनों ने किया पितरों का पूजन

Khategaon News

प्रदीप साहू, Khategaon News: इस कलयुग में तीन मा गो, गंगा ,गीता की महिमा को समझाना पड़ेगा इस कलयुग में गौ माता गंगा माता और गीता की महिमा को जिसने जान लिया उसे व्यक्ति का जीवन स्वर्ग बन जाता है नदियां आसानी से हमें नहीं मिली है इन नदियों को इस धरा पर अवतरण के लिए हजारों हजारों वर्ष तक की साधना हमारे ऋषि मुनियों के द्वारा की गई है तब यह दिव्या अवसर हमें प्राप्त हुआ कि हम इन पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर अपने पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

Khategaon News

मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर साहू समाज खातेगांव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के दिव्य आयोजन में प्रथम दिवस की श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए कथावाचक रसिकानंदन जी ने कथा श्रवण कराई। साहू समाज खातेगांव के अध्यक्ष राम नारायण साहू सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने व्यास पीठ का पूजन किया।

Khategaon News

Leave a Comment