
प्रदीप साहू, Khategaon News: इस कलयुग में तीन मा गो, गंगा ,गीता की महिमा को समझाना पड़ेगा इस कलयुग में गौ माता गंगा माता और गीता की महिमा को जिसने जान लिया उसे व्यक्ति का जीवन स्वर्ग बन जाता है नदियां आसानी से हमें नहीं मिली है इन नदियों को इस धरा पर अवतरण के लिए हजारों हजारों वर्ष तक की साधना हमारे ऋषि मुनियों के द्वारा की गई है तब यह दिव्या अवसर हमें प्राप्त हुआ कि हम इन पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर अपने पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर साहू समाज खातेगांव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के दिव्य आयोजन में प्रथम दिवस की श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए कथावाचक रसिकानंदन जी ने कथा श्रवण कराई। साहू समाज खातेगांव के अध्यक्ष राम नारायण साहू सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने व्यास पीठ का पूजन किया।
