Khategaon News: कैलाश माली खातेगांव तहसील अध्यक्ष नियुक्त

प्रदीप साहू, Khategaon News: फूलमाली सोशल उत्थान समिति मध्यप्रदेश के संरक्षक राजेश चौहान की अनुसंशा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ संतोष माली, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण बड़ोंनिया, जिला अध्यक्ष पवन अजमेरा, जिला प्रभारी किशोर बागरवाल की सहमति से फुलमाली समाज के युवा समाजसेवी कैलाश माली बडदा को फुलमाली सोशल उत्थान समिति खातेगांव तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जानकारी देते हुए अंकुश बानीवाल जिला महामंत्री फुलमाली सोशल उत्थान समिति म प्र फुलमाली सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश ने बताया। इस अवसर पर एन एक समाज जनों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment