प्रदीप साहू, Khategaon News: विधायक आशीष शर्मा की श्रेष्ठ कार्यकुशलता से छात्रों का 1 वर्ष बर्बाद होने से बच्चा देवास जिले के खातेगांव नगर में एक विद्यालय संचालक के लापरवाही के कारण 12 छात्र-छात्राओं का भविष्य एक वर्ष के लिए संकट में था। क्योंकि हाई स्कूल परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र वाले दिन जब न्यू लिटिल फ्लावर स्कूल खातेगांव के छात्र-छात्रा है अपने विद्यालय संचालक से अपना प्रवेश पत्र मांगने गए तब मामला चौंकाने वाला सामने आया था और इन छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म ही नहीं जमा किए गए थे।
Also Read: Khategaon News: हाई स्कूल परीक्षा से न्यू लिटिल फ्लावर स्कूल के 13 छात्र रहे वंचित
मामला प्रकाश में आने के बाद जब समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया तो प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की ओर रुक करते हुए निर्णय किया।इस पूरे कार्य में विधायक आशीष शर्मा की श्रेष्ठ कार्य कुशलता से छात्र-छात्राओं का एक वर्ष खराब होने से बच गया 3 मार्च को होने वाले 10वीं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का पेपर अब खातेगांव नगर में न्यू लिटिल फ्लावर स्कूल के जो 12 छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित रह रहे थे।
उनमें से आठ छात्र-छात्राओं के फॉर्म जमा कर कर प्रशासन ने उनका परीक्षा फॉर्म भरकर उन्हें प्रवेश पत्र उपलब्ध कराये। इस संबंध में जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमरन सूर्यवंशी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि चार बच्चों का शाला रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने पर उनके फार्म नहीं भर पाए हैं।
12 में से 8 बच्चे 3 मार्च को होने वाले हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में सम्मिलित हो सकेंगे। छात्र-छात्राओं ने विधायक शर्मा का माना आभार प्राइवेट स्कूल की लापरवाही के कारण 12 बच्चों को परीक्षा नहीं दे पा रहे थे। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया आशीष जी शर्मा को जैसे ही मालूम पड़ी बच्चों का भविष्य का सवाल था विधायक जी ने तत्काल एक्शन लिया अब बच्चे 3 मार्च को अपना पेपर देंगे।