Khategaon News: इंदौर बुधनी रेल लाइन से प्रभावित होने वाले किसान पहुंचे जिला मुख्यालय

8 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

प्रदीप साहू, Khategaon News: इंदौर बुदनी रेल लाइन की भूमि अधिग्रहण में किसानों को वास्तविक गुणांक 02 से उचित मुआवजा दिलाए जाने के संबंध में खातेगांव क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर देवास से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की और देवास कलेक्टर को एक ज्ञापन सोपा।

इस अवसर पर रेलवे से पीड़ित किसान सूरज सिंह यादव पूर्व पार्षद, दिग्विजय सिंह तोमर, योगेश यादव, देवेंद्र यादव, ओम प्रकाश पटेल ,गोविंद यादव, राजेश यादव, मोहित यादव, प्रमोद बौहरे ,निर्मल सहित बड़ी संख्या में किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना 8 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर को सोपा ज्ञापन में किसानों ने उल्लेख किया है कि जब तक किसानों को अपनी भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा किसान अपनी भूमि नहीं देंगे।

किसानो की मांग को लेकर कई बार शासन प्रशासन के सामने किसानों ने अपनी बात रखी लेकिन किसानों की इन जटिल समस्याओं की ओर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। समस्त क्षेत्र के किसानों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के समक्ष अपना दुखड़ा रखा अब देखना है कि क्षेत्र के किसानों को क्या उचित न्याय मिल पाएगा।

Leave a Comment