Khategaon News: संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि वितरित

07 हितग्राही हुए लाभान्वित

प्रदीप साहू, Khategaon News: शासन द्वारा लागू मुख्यंमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना अंतर्गत हितग्राहियांे को प्रदेश स्तर से राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसी क्रम में नगर परिषद खातेगांव द्वारा नगरीय क्षेत्र खातेगांव अंतर्गत 07 हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया, जिसमें 06 हितग्राहियों को 02-.02 लाख एवं 01 हितग्राही को 04 लाख रूपये अंतरित किये गये, इस प्रकार कुल 16 लाख रूपये की सहायता हितग्राहीयों को दी गई। नगर परिषद कार्यालय में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण उपस्थित हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष किया गया।

Khategaon News:

कार्यक्रम में नरेन्द्र चौधरी न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि, पार्षद अजय विश्नोई, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गिरी, सुनील यादव, निखिलेश चिंतामन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को अंतरित की जाने वाली राशि के ई.पी.ओ. प्रमाण पत्र जारी किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है दुख और संकट के समय में इस योजना से मिलने वाली सहायता श्रमिक परिवारों के लिए संकट से उबरने का माध्यम बन रही है उपस्थित समस्त हितग्राहियों द्वारा हर्ष के साथ म.प्र. के मुख्यमंत्रीजी एवं परिषद का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment