Khategaon News: खातेगांव नरेश बाबा खाटू श्याम को भक्त ने 2 किलो चांदी का मुकुट किया भेंट

प्रदीप साहू, Khategaon News: कहते हैं प्रभु जब कृपा करते हैं तो ही भक्त भगवान को अपने पास जो है उसे समर्पण कर सकता है। ऐसा ही समर्पण का भाव श्याम भक्त ने खातेगांव नगर में दिखाया। और खातेगांव से 115 किलोमीटर दूर इंदौर के निवासी संपत चौहान अपनी पत्नी के साथ खातेगांव नरेश बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे और बाबा को 2 किलो चांदी से निर्मित मुकुट भेंट करने का संकल्प किया।

Khategaon News

खातेगांव पहुंचे चौहान दंपति में हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में बताया की 2 किलो चांदी का मुकुट भेंट किया बाबा खाटू श्याम को शीश के दानी हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम के दरबार खातेगांव नरेश को 2 किलो चांदी से निर्मित मुकुट भेंट किया यह मुकुट अब बाबा खाटू श्याम के सर पर विराजित होगा।

2 किलो चांदी से बना यह मुकुट विशेष पूजा पाठ के साथ निर्मित किया गया है जो कि 2 लाख 11 हजार की लागत से तैयार किया गया यह मुकुट 10 मार्च को बाबा खाटू श्याम के सर पर दिखाई देगा। खातेगांव पहुंचे चौहान दांपत्य का बाबा खाटू श्याम समिति की ओर से मंदिर परिसर में स्वागत व सम्मान किया गया। मंदिर पहुंचकर चौहान दंपति ने बाबा के दर्शन किए और कहां की जो कुछ है बाबा का है।

Leave a Comment