सी एम राईज विद्यालय मे दो दिवसीय आयोजन का समापन, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिता बड़े पैमाने में आयोजित की जाएगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा। जिससे वह अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है तराशने की उक्त विचार अटल सांस्कृतिक समारोह के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने व्यक्त किए। विधायक शर्मा के मार्गदर्शन में सी.एम.राइज स्कूल खातेगांव में संपूर्ण विकासखंड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्ययरत बच्चे की तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, एकल नृत्य, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस आदि विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया विजेता एवं उपविजेताओं को शील्ड एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र विधायक आशीष शर्मा के द्वारा प्रदान किया गए। साथ ही ओलंपियाड परीक्षा में देवास जिले में खातेगांव विकास खंड के सर्वाधिक सफल बच्चों एवं राष्ट्रीय मिन्स कम मेरीट परीक्षा में सफल होने वाले 52 बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, वीर तेजाजी बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गौरा , डॉ आर एन यादव ,, बलराम थोरी ,ललित गुर्जर ,राम सिंह यादव, गोविंद गौरा, अजय बिश्नोई ,ललित बिश्नोई , धीरज जोशी, राहुल सांखला ,अशोक पंचोली, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमरन सूर्यवंशी,सभी प्राचार्य विकासखंड खातेगांव समस्त जनशिक्षक ,बी.ए.सी. ,बी. आर सी कैलाश सिंह ठाकुर उपस्थित थे। आभार विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री सिमरन सूर्यवंशी ने माना।