श्रमजीवी पत्रकार संघ खातेगाँव ने सौंपा ज्ञापन।
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: 22 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बेकसूर व निहत्थे पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है, ओर भारतवर्ष की जनता मे भारी आक्रोश है। इसको लेकर खातेगाँव के श्रमजीवी पत्रकार संघ ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां आतंकवादियों की कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई, साथ हीं दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु पुष्प अर्पित कर व मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की इश्वर से कामना की गई।
इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन खातेगाँव तहसीलदार अरविन्द दिवाकर को सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए जिला सह सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि यह हमला केवल 27 बेकसूर पर्यटको पर नहीं बल्कि पूरे देश की शांति, अमन, चैन व पर्यटन, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था पर विदेशी ताकतों की सोची समझी साजिश है, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ खातेगाँव ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग करता है, कि इस मामले की केंद्रीय ऐजेंसी से जांच करवा कर साजिश कर्ताओं, आतंकियों व उन्हे पनाह देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएं, ताकि दोबारा कोई आतंकी ऐसा कृत्य करने की हिम्मत न जुटा पाए।
साथ हीं पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ देश के गद्दारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं। इस दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अजमेरा सचिव हर्षित तिवारी, उपाध्यक्ष संदीप तोमर, जिला सह सचिव सुनील अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सत्तार खान, सह सचिव राजेश माल्या, सतीश सोनी सहित कई पत्रकार मौजूद थे।