प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: सन्नोद (आमला) वाले हरिओम बागवान, दादाजी परहितसेवा संस्थान खातेगांव के गो सेवा प्रभारी अमृतलाल बागवान के पूज्य पिताजी एवं रामसिंग के पूज्य काकाजी श्री रामनारायण बागवान पानीवाले का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
जिनकी अंतिम शव यात्रा निज निवास सन्नौद से निकली जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी समाज जन एवं गणमान्य जन ,दादा जी परहित सेवा संस्थान के सदस्य गण शामिल हुए। बागवान दादा पानीवाले जिनका अंतिम संस्कार मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में किया गया,जहां बड़ी संख्या में समाजजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।