नगर के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत सम्मान
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश में पहला तेल घनी बोर्ड का गठन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तेल घानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष रवि करण साहू का प्रथम खातेगांव नगर आगमन पर साहू समाज खातेगांव के द्वारा नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया खातेगांव नगर के प्रथम आगमन पर सर्वप्रथम पर्यावरण प्रेमी रवि शर्मा के द्वारा निर्मित रवि वाटिका परिसर में रवि शर्मा एवं दादाजी परहित सेवा संस्थान के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष रवीकरण जी ने वाटिका का अवलोकन किया और वहां पर लगे सैकड़ो प्रजाति के वृक्ष एवं पौधों को देखकर बधाई दी और कहां की पर्यावरण की सुंदरता के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। स्वागत श्रृंखला में पवन शिवरा, राकेश साहू, सुनील अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, बिट्टू महेश साहू ने भी पुष्प माला व साफा बांधकर सम्मान किया। योगेश साहू हैवेल्स शोरूम पर, राजेश साहू गायत्री इलेक्ट्रिक एवं मिथलेश साहू गृह शोभा पर भी अध्यक्ष रवीकरण जी एवं वीर तेजाजी बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा का साफा बांधकर नागरिक अभिनंदन किया गया।
इसी प्रकार खातेगांव कृषि उपज मंडी सभागृह के परिसर में साहू समाज खातेगांव द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह में साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष पटेल, सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने मंत्री महोदय का शाल श्रीफल एवं भगवान श्री राम के प्रतीक चिन्ह को भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया ।
भव्य धर्मशाला एवं मां कर्मा मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि की मांग
इस अवसर पर समाज जनों की ओर से प्रदीप साहू ने खातेगांव नगर में साहू समाज के द्वारा धर्मशाला निर्माण के लिए जो दो एकड़ भूमि क्रय की गई है उसे पर भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी के भव्य मंदिर एवं साहू समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए शासन प्रशासन से सहयोग राशि की मांग की गई।
खातेगांव साहू समाज द्वारा किया गया श्रेष्ठ कार्य बधाई के पात्र शीघ्र निर्माण कार्य होगा
तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष रवीकरण साहू ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जब सर्वप्रथम मां कर्मा की यात्रा लेकर इस पावन धरा पर पहुंचा था, महाकुंभ में जिस प्रकार सामाजिक बंधुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी उसके बाद बोर्ड का गठन हुआ, आज अध्यक्ष के रूप में मैं पुन समाज जनों के बीच पहुंचा हूं साहू समाज के द्वारा जो जमीन ली गई है जहां पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा एवं बहुत ही शानदार धर्मशाला का निर्माण जहां पर नित्य दीन दुखियों की सेवा नर्मदा परिक्रमा वासियों के आने जाने पर उनकी सेवा का, शिक्षा के लिए कार्य किया जाएगा इसके लिए हम शीघ्र ही विधायक एवं सांसद सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर धर्मशाला के लिए मंदिर के निर्माण कार्य के लिए राशी उपलब्ध कराएंगे।
सभी समाज जनों ने इस पुनीत और श्रेष्ठ कार्य को किया खातेगांव साहू समाज बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी एकजुट के चलते यह पुनीत कार्य किया है ऐसे श्रेष्ठ कार्य करते रहें । खातेगांव नगर में आठ दिवसीय मां कर्मा महोत्सव मैं मुझे पहुंचना था लेकिन नेपाल यात्रा के कारण में नहीं आ सका इसलिए आप सबके बीच आज पहुंचा हूं समाज के हर कार्य में आप लोगों के साथ रहूंगा। साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू के निवास पर संजय साहू दीपक साहू संतोष साहू सरपंच, दीपक साहू ने साल श्री फल से सम्मान किया। जहां श्री साहू ने सर्वप्रथम कन्या का पूजन कर परिवार में नवीन ट्रैक्टर के आगमन पर ट्रैक्टर का पूजन कर ट्रैक्टर का शुभारंभ किया ओर स्नेह भोज किया।कार्यक्रम का आभार सुभाष पटेल ने माना।