रेल मंत्री से की मुलाकात क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मध्य प्रदेश के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा क्षेत्र के किसानों की बड़ी ही जटिल समस्या को लेकर शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली रवाना हुए और जहां पर उन्होंने क्षेत्र के किसानों की प्रमुख समस्या को लेकर दिल्ली में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से इंदौर – बुधनी रेल्वे लाइन परियोजना के कारण प्रभावित होने वाले किसान भाइयों की विभिन्न मांगों के संदर्भ में मुलाकात हुई।

माननीय मंत्री जी ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं समस्या के निराकरण का आश्वाशन दिया, समस्त प्रभावित किसानों की ओर से माननीय मंत्री जी का आत्मीय आभार माना। गत दिनों क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान के भेरूंडा आगमन पर क्षेत्र के किसानों ने शिवराज सिंह चौहान मामा को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा था कि यह हमारी जटिल समस्या है इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा भी उनके साथ थे तब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पुराने अंदाज में कहा था अभी मामा जिंदा है डबल इंजन की सरकार जहां देश में कार्य कर रही है।
क्षेत्र के विधायक किसने की समस्या को लेकर क्षेत्रीय सांसद के साथ तुरंत दिल्ली रवाना हुए और कृषि मंत्री के साथ रेल मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया विधायक शर्मा ने गुजरात के फटाका फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के संबंध में भी क्षेत्र के सांसद एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरी घटना से अवगत कराया। इस अवसर पर भोपाल से सांसद श्री आलोक शर्मा जी एवं रघुनाथ सिंह भाटी जी उपस्थित रहे।