Khategaon Ki News: खातेगांव की बेटीयों ने जीता गोल्ड एवं सिल्वर मेडल

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: खातेगांव नगर के समाज से भी भाई संतोष साहू की बेटियों ने प्रदेश की राजधानी में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर खातेगांव का नाम रोशन किया है मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 35 वी राष्ट्रीय केनो स्पिरिट चैंपियनशिप में खातेगांव साहू समाज के युवा समाजसेवी संतोष गब्बर साहू की बेटी भाग्यश्री साहू (K2sub जूनियर गर्ल्स200 miter) मध्यप्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पर्धा में गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल जीते।

Khategaon Ki News

बेटी की शानदार प्रस्तुति पर बेटी ने एक बार फिर खातेगांव नगर का गौरव बढ़ाया बेटी की इस उपलब्धि पर खातेगांव क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू, प्रदीप साहू गणेश साहू सुभाष पटेल संतोष पटेल सुभाष साहू कृष्णकांत साहू महेश साहू एवं अनेक समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment