Khategaon Ki News: खातेगांव में मनाया गया अटल सांस्कृतिक महोत्सव

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा की पहल पर अटल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शालेय बच्चों के साथ नवाचार करते हुए अटल सांस्कृतिक महोत्सव का दो दिवसीय अभूतपूर्व आयोजन नगर खातेगांव के सीएम राइस स्कूल खातेगांव में शुरू हुआ।

Khategaon Ki News

कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक आशीष जी शर्मा तेजाजी बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मां वीणापनी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई, तत्पश्चात पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनिट का मौन रखकर सभी को श्रंद्धाजलि समर्पित की गई।

खातेगाँव विधायक आशीष शर्मा के निर्देशन में‘अटल सांस्कृतिक महोत्सव 2025‘ के दो दिवसीय कार्यक्रम में आज खातेगांव विकासखंड के 25 हाइ/हायर सेकंडरी स्कूलों से सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर बाद विवाद एवं तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।

Khategaon Ki News

कल पुनः देश भक्ति थीम पर फैंसी ड्रेस एवं एकल/सामूहिक नृत्य की प्रतियोगताओं का कार्यक्रम रखा जावेगा। एवं इन आयोजनों में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय छात्रों की प्रतिभा को विकसित करने और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है विद्यालय में छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलता है जिससे उनकी प्रतिभा को उजागर करने विकसित करने में मदद मिलती है।

विधायक शर्मा ने अटल जी को नमन करते हुए याद करते हुए बच्चों से कहा कि टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता और छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता अटल जी का विराट व्यक्तित्व हमें संघर्ष के साथ सफलता की ओर जाने के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील यादव, पार्षद गोविंद गोरा,शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल, पत्रकार पुनीत जैन,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैडम सिमरन सूर्यवंशी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, प्राचार्य मनीष यादव,रामदेव सरलाम,मनोहर तिवारी,गंगाविशन चौहान, जनशिक्षक बलराम पुरोहित,खेल शिक्षक योगेश जानी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर समस्त स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्रीराम राठौर एवं आभार प्राचार्य श्रीमती ज्योति बेक ने माना।

Leave a Comment