Khategaon Ki News: 205 व शतचंडी महारुद्र यज्ञ अखंड यज्ञ वेदी दादाजी धूनी वाला दरबार में, 30 मार्च से

साधक संत दादाभाई के सानिध्य में आयोजित होगें विभिन्न आयोजन मानेगा नवरात्रि उत्सव

प्रदीप साहू, Khategaon News: शक्ति की भक्ति मां जगदंबे की आराधना का पर्व व चैत्र नवरात्रि 30 मार्च रविवार से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर मां जगदंबे के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ विभिन्न आयोजन होंगे । परंपरा अनुसार इस वर्ष भी श्री दादाजी धूनी वाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल में 30 मार्च रविवार से 205 वा शतचंडी महारुद्र यज्ञ अखंड यज्ञ वेदी पर प्रारंभ होगा।

दादाजी धूनी वाले दरबार में प्रत्येक चैत एवं शारदीय नवरात्रि में शतचंडी महारूद्र यज्ञ का आयोजन साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में विद्वान आचार्य गण ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न किया जाता है इस वर्ष 30 मार्च को प्रातः 8 बजे से प्रथम दिवस घट स्थापना के साथ आवाहित देवी देवताओं का पूजन किया जाएगा एवं प्रातः 9: बजे से प्रतिदिन शतचंडी महारूद्र में आहुतियां प्रदान की जाएगी। पश्चात आरती एवं प्रसादी वितरण होगा।

यज्ञ की बेला प्रतिदिन दोनों समय रहेगी संध्याकालीन यज्ञ में महाकाली, महालक्ष्मी, महा सरस्वती, भगवती दुर्गा को विशेष आहुतियां की जावेगी संध्याकाल यज्ञ 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रहेगा ,पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।

गुरुदेव दादा भाई ने बताया कि अष्टमी के दिन कन्या पूजन के साथ कन्या भोजन का आयोजन दरबार में होगा। नवमी के दिन शतचंडी महारुद्र यज्ञ की पूर्ण आहुति होगी एवं राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त सनातन धर्मलंबियों से प्रार्थना है कि समय के 15 मिनट पूर्व पहुंचकर यज्ञ में अपना स्थान सुनिश्चित करें निवेदक श्री दादा जी परहित सेवा संस्थान भोपाल।

Leave a Comment