विधायक आशीष शर्मा चिन्मय धाम आश्रम के संत विट्ठल जी महाराज, सेवा आश्रम के गुरु जी शिव शंकर जी की दिव्या उपस्थिति में हुआ आयोजन

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: राघवेंद्र सरकार सेवा आश्रम जेपी कॉलोनी खातेगांव के पूज्य गुरुदेव शिव शंकर जी के सानिध्य में मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में 1 लाख 25 हजार ज्योति दीपक के माध्यम से प्रज्वलित की गई। मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में सर्वप्रथम मां नर्मदा का पूजन चिन्मय धाम आश्रम के परम पूज्य गुरुदेव विट्ठल जी महाराज की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन मां नर्मदा के तट पर पहुंचे। राघवेंद्र सरकार के सानिध्य में नव कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ में आहुति देने वाले यजमान परिवार ने विशेष रूप से दीपदान में पहुंचकर नर्मदा तट पर दीप प्रज्वलित किये। इस अवसर पर आश्रम से जुड़े हुए भक्त श्रद्धालुओं ने भी दीप प्रचलन के कार्य में सहभागिता दर्ज कराई।

यज्ञ आचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि दीप यज्ञ का आयोजन एक यज्ञ के समान फल देता है । मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र में कोटीफल प्राप्त होता है। सेवा आश्रम के गुरुजी शिव शंकर जी ने बताया कि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के समय मां नर्मदा के तट पर पहुंचकर मैंने मां से प्रार्थना की थी कि है मां इस महामारी को समाप्त कर जगत कल्याण के लिए यज्ञ एवं दीपदान का आयोजन करूंगा और लगातार 5 वर्षों से यहां आयोजन किया जा रहा है।