सेवानिवृत्ति पर शिक्षक तोमर ने ग्राम के मंदिर हेतु 11 हजार रुपए की राशि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए 2100 की सहयोग राशि प्रदान की
Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: समीपस्थ ग्राम खुवगांव में गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शाला में पदस्थ रहे शिक्षक रायसिंह तोमर ( U.D.T. ) को सेवानिवृत्त होने पर साफ़ा, शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा नागरिक अभिनंदन भी किया गया।
ग्राम के पटेल मोहनसिंहजी के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक श्री रायसिंह तोमर ने ग्राम के रेलन बाबा मंदिर के लिए 11000 ( ग्यारह हजार रुपये ) एवं शाला के छात्र-छात्राओं के लिए 2100 रुपये की राशि अपनी ओर से प्रदान की। इस अवसर पर मा.वि. खुबगांव के पूनम जाणी, नर्मदा पटेल, संतोष बुढ़ाना, गजेंद्र सिंह तोमर व कु. दीप्ति रायसिंह तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन प्रा. वि. खुबगांव के प्रभारी हितेश यादव ने किया। वक्ताओं ने श्री रायसिंह तोमर द्वारा किये गए रचनात्मक कार्यों की सराहना की। शिक्षकों की आवास समस्या के निवारण हेतु शिक्षक कॉलोनी व सामाजिक धर्मशाला व उनके द्वारा किये गए अन्य कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला।