कवलासा ग्राम पंचायत में 5 लाख के सीसी रोड का हुआ भूमि पूजन
Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar:ग्राम पंचायत कवलासा में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा के करकमलो से उनके मुख्य अतिथि में किया गया।
जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि पवन भींचर ने बताया कि भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बलराम थोरी, अशोक यादव, विनोद कुमरे, खुशी लाल, संतोष मंडलोई, रामनिवास मगरोले, राजू भींचर, अर्जुन छावां, रामभरोस भादू भी मंचासीन थे।
सरपंच श्रीमती अनुसूया बाई राधेश्याम भींचर सरपंच प्रतिनिधि पवन विचार ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों को विकास कार्यों की बिंदुवार जानकारी दी। सर्वप्रथम मां शारदा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, सर्वप्रथम सरपंच प्रतिनिधि पवन विचार एवं पंचायत सचिव ने अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा एवं मनचासीन अतिथियों ने ग्राम वासियों को स्वामित्व भूमि के पट्टे वितरण किये, साथ ही वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में विधायक आशीष शर्मा ने उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है आज विकास के क्षेत्र में निश्चित ही खातेगांव विधानसभा लगातार चहुंमुखी विकास की ओर है हम प्रयास कर रहे हैं कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे।
भूमि दाता का किया सम्मान
55 लख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र के लिए ग्राम पंचायत कवलासा के अमरचंद जायसवाल ने अपनी कीमती भूमि दान की है। आमजन को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले इसके लिए भाई अमरचंद ने यह कदम उठाया भूमि पूजन समारोह में विधायक आशीष शर्मा सहित उपस्थित अतिथियों ने भाई अमर जायसवाल के इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका नागरिक अभिनंदन किया और उन्हें इस श्रेष्ठ कार्य के लिए साधुवाद दिया।