Khategaon Ki Khabar: अल्पविराम कार्यशाला में, सीखे सदैव आनंदित रहने के तरीके

Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: जनपद सभाकक्ष खातेगांव में राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अल्प विराम कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने, सदैव आनंदित रहने के गुण सीखे। खातेगांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव के.पी.राजोरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में राज्य आनंद संस्थान के राज्य समन्वयक भोपाल शिरीष सुमन शर्मा एवं इंदौर उज्जैन संभाग की राज्य आनंद संस्थान रिसोर्स परसन डॉ समीरा नईम ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थी को आनंद की महिमा बताते इसे पाने के लिए किए जाने वाली गतिविधियों को करवाया एवं राज्य आनंद संस्थान से परिचय कराते हुए, अल्प विराम कार्यक्रम का महत्व समझया।

Khategaon Ki Khabar

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव ने पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहभागिता की।कम्प्यूटर आपरेटर दीपक पोरवाल ने विषय को स्लाइड के माध्य्म से समझाया। आनंदक पवन परिहार ने मदद विषय पर विस्तार से समझाया, गीत सुनाते हुए सभी का आभार प्रदर्शन शिक्षक एवं कवि मनोज दुबे ने किया।

जनपद पंचायत से के. के. राजोरिया CEO जनपद के मार्गदर्शन में, आर.आर.राजोरिया BPO ,राजेश दुबे पंचायत सहायक आदि कर्मचारी सम्पूर्ण व्यवस्था में लगे रहे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 30, राजस्व विभाग के 10, महिला बाल विकास के 10 एवं स्वास्थ्य विभाग 10 इस प्रकार कुल 60 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment