Khategaon Ki Khabar: संत रामदासजी महाराज की उपस्थिति में यज्ञशाला भूमिपूजन एवं महाध्वज स्थापना हुई।

Khategaon Ki Khabar: सोमवार को खातेगांव नगर के प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान जी एवं सारवन बाबा के प्रांगण में जनकल्याणार्थ पंचकुंडात्मक सप्त दिवसीय श्री महारुद्र महायज्ञ के आयोजन के लिए, संत रामदासजी महाराज की उपस्थिति में यज्ञशाला भूमिपूजन एवं महाध्वज स्थापना हुई।

सर्वप्रथम संकट मोचन हनुमान जी एवं सारवन बाबा का पूजन किया गया पश्चात आचार्य राम चतुर्वेदी ने विधि विधान के साथ यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन एवं ध्वज पूजन कराया। ठाकुर साहब देकर लंगर कंपनी संकट मोचन हनुमान जी परिसर से विशाल ध्वज लेकर धर्म प्रेमी श्रद्धालु गणेश मंदिर पहुंचे और जय जय सियाराम के नारे के साथ ध्वज लेकर पुनः संकट मोचन हनुमान जी के परिसर पहुंचे जहां गुरुदेव श्री रामदास जी महाराज पामाखेड़ी आश्रम के शुभ कर कमलों से ध्वजा स्थापित किया गया।

इस अवसर पर संत रामदास जी महाराज ने कहा कि समुद्र मैं रामसेतु के निर्माण पर जिस प्रकार गिलहरी ने अपना सहयोग किया था इस प्रकार प्रभु के कार्यों में हम अपना सहयोग प्रदान करें। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा कि खातेगांव नगर एक धार्मिक नगरी है जहां नित्य आयोजन होते हैं हम सब मिलजुल कर ऐसे श्रेष्ठ कार्य करते रहें वर्तमान समय में प्रकृति की सुंदरता प्रकृति की स्वच्छता के लिए यज्ञ जैसे आयोजन इस धरा पर नियमित होना चाहिए।

यज्ञ श्री राम जन्मोत्सव 6 अप्रैल से हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल तक ठाकुर सवादेकर कंपनी परिसर खातेगांव में आयोजित किया जाएगा। इस कार्य का भूमि पूजन सोमवार को हुआ। विनोद सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त भक्त परिवार खातेगांव की ओर से यह आयोजन होगा। पंडित राम चतुर्वेदी ने बताया कि यज्ञ स्वयं नारायण का स्वरूप हैं यज्ञ को कलयुग में कल्पवृक्ष कहा गया है। भूमि पूजन, ध्वज पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, आभार प्रदीप साहू ने व्यक्त किया।

Leave a Comment