Khategaon Ki Khabar: उत्साह के साथ एक दिन पहले से ही आशीष शर्मा समर्थक कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बस स्टैंड पर विशेष आयोजन

Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लगातार तीसरी बार के युवा विधायक आशीष शर्मा का जन्मदिन इस वर्ष विशेष उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में मनाया ।विधायक आशीष शर्मा का जन्मदिन 1 दिन पूर्व से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाना प्रारंभ कर दिया।

Khategaon Ki Khabar

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, जय गर्ग मित्र मंडल की ओर से बस स्टैंड खातेगांव पर विशेष साथ सजा के साथ आकर्षक आतिशबाजी के साथ रात 11:00 बजे से जन्मोत्सव का जश्न कार्यकर्ताओं ने प्रारंभ किया। विधायक आशीष शर्मा को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शाल श्रीफल साफा बांधकर नागरिक अभिनंदन किया बस स्टैंड पर आयोजित समारोह में पांच मंजिला केक को विधायक शर्मा ने तलवार से कटकर जन्मोत्सव की शुरुआत की।

इस वर्ष विधायक शर्मा का जन्मदिन इसलिए भी विशेष हो गया क्योंकि विधायक शर्मा मां नर्मदा के प्रति गहरी आस्था रखने वाले हैं और उनके जन्मोत्सव पर 1500 दिनों से निराहार मां नर्मदा जल पर कठिन साधना कर रहे दादा गुरु की नर्मदा सेवा परिक्रमा खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में पहुंची जहां दो दिनों से विधायक आशीष शर्मा ने दादा गुरु का सानिध्य प्राप्त कर मां नर्मदा का पूजन कर आज बुधवार को अपने जन्मदिन का शुभारंभ विभिन्न सेवा कार्यों से किया दादा गुरु के सानिध्य में बाबा सिद्धनाथ मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया।

Leave a Comment