छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर किया अभिनंदन पुस्तकें की वितरित
प्रदीप साहू, Khategaon: शासकीय हाई स्कूल बरवाई में आज 1 अप्रैल 2025 को अभिभावक, विद्यार्थियों , प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रवेश उत्सव का अयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम मा सरस्वती का पूजन तथा द्वीप प्रज्वलन किया गया। तत्पष्चात उपस्थित सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत वंदन किया गया।
सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरित की गई। प्राचार्य दिनेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय की सुविधाओं एवं श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण से अवगत कराया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का परिचय प्राप्त किया तथा विभिन्न विषयों के अध्यापन कार्य से लाभान्वित किया।
इसी के साथ साथ समस्त पोषक शालाओं के 8 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से संपर्क किया। इस तरह से शासन के निर्देशों के अनुरूप शासकीय हाई स्कूल बरवाई में प्रवेशोत्सव मनाया गया।