Khategaon: बैंड बाजे ढोल धमाके के साथ शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

प्रदीप साहू, Khategaon: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल शोभा यात्रा कमल कासलीवाल, दादा दयालु, मित्र मंडल के नेतृत्व में खातेगांव नगर में निकाली गई। शोभायात्रा में ढोल, बैंड, डीजे, हनुमान जी, श्री राम जी लक्ष्मण जी सीता जी, जीवंत झांकियां नगर व क्षेत्रवासी यों के लिए आकर्षण का केंद्र थी।

Khategaon

शोभा यात्रा में विधायक आशीष शर्मा, पार्षद रुचिका कासलीवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी, मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, विधानसभा संयोजक डॉक्टर आर एन, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, पार्षद दिनेश यादव, गोविंद गोरा, राजेश परतें, आनंद चिंतामन, अजय बिश्नोई,पार्षद प्रतिनिधि शैलेश यादव,मुकेश गिरी, राम सिंह यादव, ललित बिश्नोई, नितिन बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में भक्तगण, युवा मंडली, माता एवं बहने शोभायात्रा में सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी, शोभायात्रा में भगवाधारी भगवा ध्वज के साथ जय जय सियाराम के जय घोष करते हुए चल रहे थे, शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।

Khategaon

शोभा यात्रा का समापन प्राचीन श्री राम मंदिर पर हुआ जहां प्रभु श्री राम जी की आरती एवं बटुक आश्रम, एवं महिला मंडल की ओर से भंडारे का आयोजन रखा गया जिसका हजारों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। भक्त श्रद्धालुओं ने बड़े ही आस्था श्रद्धा भक्ति के साथ प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया।

Leave a Comment