6 अप्रैल रामनवमी से होगा पंचकुंडात्मक श्री महारूद्र महायज्ञ प्रारंभ

प्रदीप साहू, Khategaon: नगर के प्रमुख प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं सरवन बाबा मंदिर प्रांगण में जनकल्याणार्थ पंचकुंडात्मक श्री महारूद्र महायज्ञ 6 अप्रैल रामनवमी के पावन अवसर से 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक आयोजित किया जा रहा है यज्ञ से पूर्व शनिवार शाम को खातेगांव नगर के प्राचीन संकट मोचन एवं सरवन बाबा लंगर बीड़ी ऑफिस मंदिर परिसर प्रांगण खातेगांव से विशाल कलश यात्रा खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गो से निकली, कलश यात्रा का शुभारंभ संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ गणेश मंदिर जवाहर चौक अटल चौक इमली बाजार अग्रसेन चौराहा बस स्टैंड होते हुए तीन बत्ती चौराहा से यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्तिया शामिल हुई।

महिलाओं ने सर पर मंगल कलश लिए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी युवा वाहिनी की बहनों के द्वारा कर्तव्य दिखाया जा रहे थे बग्गी पर रामदास जी महाराज जी गुरुदेव, पंडित राम चतुर्वेदी विराजे थे। बैंड बाजे घोड़े इत्यादि शामिल थे कलश यात्रा में भगवान राम सीता हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र थी वहीं वानरों की जीवंत झांकी भक्तों का मन मोह रही थी, यज्ञ में शामिल होने वाले यजमान परिवार हाथों में ध्वजा लिए सर पर कलश रखे महिलाएं शामिल हुई। युवा मंडली द्वारा झांज की थाप पर नृत्य करते हुए आतिशबाजी के साथ चल रहे थे अश्व के द्वारा विशेष नृत्य किया जा रहा था चारपाई पर। आयोजन समिति के सदस्यों ने नगर क्षेत्र के गणमान्य जनों से एवं भक्त श्रद्धालुओं से अपील की है की 6 अप्रैल रामनवमी से शुरू हो रहे हैं यज्ञ में पहुंचकर यज्ञ के दर्शन पूजन कर परिक्रमा करें और जीवन सफल बनाएं।