ऐतिहासिक शोभायात्रा में जय जय सियाराम के जयकारों से गूंजा खातेगांव।

प्रदीप साहू खातेगांव: शोभायात्रा में जीवंत झांकियां आस्था का केंद्र थी ,1100 हनुमान चालीसा का होगा दादाजी परहित सेवा संस्थान खातेगांव द्वारा वितरण खातेगांव नगर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का दिव्य अनुष्ठान आज 11 फरवरी को।

Khategaon

नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन हनुमत शक्ति जागरण द्वारा किया गया। मंगलवार को दोपहर 3 बजे से डाक बंगला मैदान पर सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की सफलता के पूर्व खातेगांव नगर सोमवार को भगवा मय, हुआ । जय जय सियाराम के जयकारों से गूंजा खातेगांव नगर। मध्य प्रदेश की जीवनदायनी पूर्ण सलिल मां नर्मदा के नजदीक देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव नगर में आज 11 फरवरी को दिव्य सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान श्री हनुमत्शक्ति जागरण खातेगांव द्वारा यह अनुष्ठान किया जाएगा।

Khategaon

खातेगांव नगर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के एक दिन पूर्व 10 फरवरी को डाक बंगला मैदान से दोपहर को एक विशाल शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन डाक बंगला मैदान पहुंची। ऐतिहासिक शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवा मंडली नगर के वरिष्ठ जन शामिल हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए जय जय सियाराम के जयकारे के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों पर निकली शोभायात्रा में भगवान श्री राम का दरबार, राम भक्त भगवान हनुमानजी का दरबार, रामसेतु, एवं हवन यज्ञ, भजन मंडली, बैंड बाजे सहित युवा मंडली मोटरसाइकिल पर हाथों में ध्वजा लिए चल रहे थे,

Khategaon

जीवंत झांकियां में रामसेतु, राम दरबार की झांकियां आस्था का केंद्र बनी। मंगलवार 11 फरवरी को दोपहर 3: बजे से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का दिव्य अनुष्ठान डाक बंगला मैदान पर होगा । इस अलौकिक आयोजन में बड़ी संख्या में हनुमान भक्त पहुंचेंगे। नगर परिषद खातेगांव, साहू समाज खातेगांव, दादाजी परहित सेवा संस्थान खातेगांव, अग्रवाल समाज खातेगांव, गणेश मंदिर समिति,अटल चौराहे पर प्रमोद बहोरे मित्र मंडल पवन काला, अरविंद बहोरे,राम सिंह यादव ,बजरंग मित्तल सहित अनेक गणमान्यजनो व विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया।

Khategaon

दादाजी परहित सेवा संस्थान खातेगांव गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में 1100 हनुमान चालीसा का करेगा निशुल्क वितरण। खातेगांव की भूमि में सनातन धर्म के अनुयाई हनुमान चालीसा जागरण के माध्यम से सवा लाख पाठ करेगे जो कि बडा ही श्रेष्ठ कार्य है।

Leave a Comment