भगवान से बड़ा भगवान का नाम होता है – भारती किशोरी

Pradeep Sahu, खातेगांव: आत्माराम समाधि स्थल मां नर्मदा के पवित्र संगम पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के अवसर पर भारतीय किशोरी बताती है की भगवान से बड़ा भगवान का नाम होता है रामसेतु निर्माण में श्री राम लिखा पत्थर तैरता है और जब प्रभु खुद उस पत्थर को समुद्र में डालते हैं तो वह उत्तर डूब जाता है अतः प्रभु के नाम भगवान से बड़ा होता है भगवान का स्मरण सदैव करना चाहिए क्योंकि भगवान से बड़ा भगवान का नाम होता है।

खातेगांव

उनका नाम का स्मरण मात्र से सभी कष्ट कट जाते हैं आगे दीदी बताती है कि राजकुमार ध्रव ने 5 बर्ष की उम्र में संकल्पित होकर कठोर तप प्रभु के नाम का 5 महीने तक किया भगवान प्रसन्न होकर प्रकट हुए और ध्रुव सभी लोको में अमर हो गये दीदी ने भक्त और भगवान की भक्ति की कथा भगवान पडरीनाथ जी और भक्त प्रहलाद की गजेंद्र मोक्ष की कथाओं के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति की महिमा बताई किशोरी जी कहती है बेटियां दुनिया में सबसे अनमोल रतन है जो समुद्र मंथन के दौरान मां महालक्ष्मी के रूप में प्राप्त हुई है अतः स्त्री अनमोल रत्न होती है कभी समाप्त नहीं होती है।

बेटियां घर की बगिया का वह फूल होता है जो शादी के बाद जब घर से चली जाती है वह घर उस दिन सुनसान हो जाता है संसार में सबसे बड़ा दान कन्यादान होता है हमेशा बेटियो का सम्मान करना चाहिये चतुर्थ दिवस की कथा में कृष्ण जन्मो उत्सव मनमोहक एवं आनंदपूर्वक मनाया गया कथा में आज क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा पूर्व विधायक कैलाश कुंडल खातेगांव नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष निलेश जोशी सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे में शाम को सैकड़ो भक्तों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण।

Leave a Comment