प्रदीप साहू, Dewas Ki News: अजनास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजनास में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री भरत राठौर ,वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामलाल धनगर, सेवानिवृत्ति प्रधान अध्यापक श्री सुभाष रेगे, पूर्व विद्यार्थी जयस जायसवाल, रवि हरियाले के आतिथ्य में 1 अप्रैल 2025 को प्रवेशोत्सव मनाया गया।

अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम विद्या की देवी सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात प्रथम दिवस विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शिक्षकों एवं अतिथियों के द्वारा स्वागत किया गया। समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की गई ।
संस्था प्राचार्य रामनारायण गोयल एवं स्टाफ शिक्षकों के द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में लैपटॉप, स्कूटी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं कक्षा 12वीं में विद्यालय की टॉपर विद्यार्थी अलमास खानम का पुष्पहार एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष श्री भरत राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थियों को अनेक योजनाओं के माध्यम से सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। शिक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री सुभाष रेगे ने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय में उपस्थित होकर मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहिए।
संस्था प्राचार्य रामनारायण गोयल द्वारा विद्यालय में संचालित विषय संकाय एवं विभिन्न विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। और कहा कि गुणात्मक शिक्षा एवं बेहतर परीक्षा परिणाम हमारा लक्ष्य है।
प्रवेशोत्सव में उपस्थित शिक्षक सरोज कचोली, सरिता कचोली, दीपक शर्मा, अंकिता तिवारी, बलराम ओसवाल, संतोष कुमार यादव, अभिलाषा तिवारी, शिवकुमार हरियाले,कपिल शर्मा, अंजलि मालवीया, जमुना सांवले, बलराम हरियाले, दीपक सोलंकी, वैभव शर्मा, नीतू खरात, आरती धनगर, शिपाली करोले, मुकेश माली आदि थे। कार्यक्रम का संचालन मिथलेश कुमार शुक्ला ने किया एवं आभार महेश कुमार दुबे ने माना।