प्रदीप साहू, Dewas Ki News: गुजरात में फटाका फ़ेक्ट्री में विस्फोट में विधानसभा क्षेत्र खातेगाँव व संदलपुर ग्राम के एक ही समाज व परिवार के 10 लोगो की मौत बेहद पीड़ा दायक हे। पूर्व विधायक कैलाश कुण्डल एवं जनपद सदस्य गणेश भाई गुजर एवं अन्य साथीयों ने पीड़ित परिवार जनो से मुलाक़ात कर शौक संवेदनाये व्यक्त करतें हुवे उन्हें आवश्यक सहयोग दिलवाने का भरोसा दिलवाया। कुण्डल ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन पर बोला की प्रदेश कांग्रेस भी पीड़ित परिवार के दुःख में बराबर की भागीदार हैं।
पूर्व विधायक कुण्डल ने मुख्यमंत्री से मांग की हे की राकेश के परिवार में जो एक 3 वर्ष की बेटी बची हे उसके जीवन यापन की स्थाई व्यवस्था की जावे। शांताबाई के बड़े बेटे संतोष जिसे मुँह में गुठली हे उसका निशुल्क इलाज कराया जावे एवं उसे सरकारी नौकरी दिलाई जावे।
फैक्ट्री मालिक एवं जिन बिचोलिये के माध्यम से अधिक मजदूरी का लालच देकर गुजरात ले जाया गया उनके खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जावे । पीड़ित समाज के लोग गांव गांव घूमकर अपना परिवार पालते हे अतः इन्हे स्थाई रूप से 5-5एकड़ जमीन देकर बसाया जावे। नेमावर के पास जो ओद्योगिक क्षेत्र 30 साल पहले बनाया गया था कोई बड़ा उद्योग डला जावे जिससे क्षेत्र से पलायन करने वाले मजदूरों को यही काम मिल जावे।