प्रदीप साहू, Bhopal: दादाजी धूनीवाले की तपोस्थली दादाजी धूनी वाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल पर दोपहर 12:00 बजाते ही शंकर घंटाल की ध्वनि के बीच भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से साधक संत गुरुदेव दादाभाई के सानिध्य में मनाया गया।

रामायण की चौपाइयों के बीच विद्वान आचार्य के द्वारा विधि विधान अनुष्ठान के साथ भजनों की प्रस्तुति के बीच रामलाल का जन्मोत्सव भक्तों ने आश्रम परिसर में उत्साह के साथ मनाया। विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं भगवान को अति प्रिय खीर की महाप्रक्षादी का भोग लगाया गया एवं गुरुदेव के हाथों से भक्ति श्रद्धालुओं को राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आचार्य पंडित गौरव एवं दादाजी पर हित सेवा संस्थान खातेगांव के सर्वश्री रामदयाल रावडिया,मनोहर मालवीय ,सुनील अग्रवाल, अमृतलाल बागवान, सतीश सोनी, अथर्व साहू ,प्रदीप साहू एवं दादाजी सेवा भक्त मंडल दादाजी पर हित सेवा संस्थान भोपाल के भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।