Khategaon News: बलराम मीणा पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष मनोनीत

खिवनी अभ्यारण में होली मिलन समारोह के साथ अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायकों का जीवनी अभ्यारण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। 09 मार्च 2025 रविवार को खिवनी अभ्यारण में नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत सम्मान एवं विधायक आशीष शर्मा का आभार व्यक्त आयोजन किया गया।

होली पूर्व मिलन समारोह के आयोजन में सहायक सचिव संगठन खातेगांव के द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा बलराम मीणा को आगामी संगठन निर्वाचन तक सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष पद एवं बलराम धनवारे को ब्लाक सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित चयनित किया गया।

इस अवसर पर राहुल पवार, गेंदालाल गुर्जर, दिनेश माली, विनोद जाट, मिथुन सीओटा,मुकेश कर्मा, दुर्गाप्रसाद सेन, भूपेंद्र सिंह तोमर, संतोष मीणा, सुरेश हरियाले, भीमसिंह लोवंशी, सुजान उइके, धनसिंह दायिमा, श्याम अजमेरा , राजेश पटेल, , प्रदीप पंचोली, भगवत गुर्जर, राजेश उइके आदि उपस्थित सहायक सचिव संगठन खातेगांव ने नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत व सम्मान किया।

Leave a Comment