अंबेडकर जयंती: संविधान निर्माता को ग्राम अजनास (अजयपुर) में श्रद्धांजलि अर्पित की, सामाजिक समरसता का लिया संकल्प

प्रदीप साहू, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के पावन अवसर पर ग्राम अजनास (अजयपूर) में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. अंबेडकर जी को याद करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम डॉ. अंबेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना, की प्रतिकृति को प्रत्येक व्यक्तियों में वितरित किया एवं संविधान पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये।

इस अवसर पर भाजपा बूथ महामंत्री प्रकाश व्यास ने कहा, “डॉ. अंबेडकर जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा, संगठन और संघर्ष के माध्यम से कोई भी व्यक्ति समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है। हम सबको उनके विचारों को आत्मसात करते हुए समरस और समावेशी समाज की दिशा में कार्य करना चाहिए।” डॉ. अंबेडकर जी का जीवन संघर्ष और सेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने न केवल संविधान का निर्माण किया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को जागरूक कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके विचार आज भी समाज में समानता और न्याय की दिशा में प्रेरणा देते हैं।

अंबेडकर जयंती न केवल एक स्मरण का अवसर है, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा भी देती है।

कार्यक्रम में ग्राम अजनास के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश जी धनगर, भाजपा नगर अध्यक्ष भरत जी राठौर, विजय जी माली, स्वदेश जी जाधव, हीरालाल जी, मनोज जी गुर्जर, शुभम जी राठौर, महेंद्र जी गुर्जर, श्याम जी धनगर अनिल जी धनगर,चिंटू जी मिश्रा, सुनील माल्या, विनोद जी कुमरे, शुभम जी हाडा, प्रफुल्ल जी पुरोहित, मोहन जी दरबार एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Comment