प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: खातेगांव/ तहसील के ग्राम तीवडिया जिसे त्रिवेणी गांव भी कहा जाता है।यहां बजरंग मन्दिर पर सतत 30 वर्षों से रामायण पाठ, अखण्ड ज्योत जल रही है,एवं इस वर्ष शत चण्डी महायज्ञ एवं दुर्गा देवी अचल प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन 28 अप्रैल से 04 मई तक होने जा रहा है। जिसको लेकर ग्राम वासियो में बड़ा उत्साह है यहां एक पंच कुंडी यज्ञ वैदि को प्राकृतिक रूप देकर बनाया गया है।
सोमवार को बजरंग मंदिर से कलश शोभायात्रा प्रारंभ की गई जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत व सम्मान किया गया बड़ी संख्या में महिला सर पर कलश धारण कर युवा धार्मिक गीतों पर नृत्य करते प्रभु राम के जय कारे लगाते हुए हाथों में ध्वजा लिए चल रहे थे समस्त ग्रामवासी इस होने वाले महोत्सव को लेकर बड़े उत्साहित नजर आए, परंपरा अनुसार यहां पर शोभायात्रा का स्वागत ईदगाह के सामने मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
यज्ञ आचार्य पं. मुकेशजी शर्मा, बागली विप्र जनों और ग्राम वासियों के द्वारा महायज्ञ मां दुर्गा प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अधिक से अधिक धर्म का लाभ लेने पहुंचने की अपील की गई है। यज्ञ आचार्य पंडित मुकेश शर्मा ने बताया तिवडीया गांव त्रिवेणी का संगम है। तन पवित्र पूजा किये,धन पवित्र किये दान, मन पवित्र हरि भजन में होत विविध कल्याण, तीनों के समावेश से ही ग्राम तीवडिया बना है।
ग्राम तीवडिया के ग्राम वासी जो सभी के आनंद कल्याण की भावना को लेकर सप्त दिवसीय पंचकुंडात्मक महायज्ञ मां दुर्गा श्री हनुमान जी को समर्पित भाव से किया जा रहा है जिसमें सोमवार को ग्राम के बजरंग मंदिर से कलश शोभायात्रा प्रारंभ की गई जो ग्राम में भ्रमण कर यज्ञ स्थान पहुंची, ग्राम वासियों के द्वारा मां दुर्गा प्रतिमा का पूजन और जगह-जगह यात्रा का स्वागत ग्राम वासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर दिया गया।