19 से 22 अप्रैल तक राजस्थान के कोटा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व करेगी खातेगांव की बेटी तनु

कुश्ती में तनु ने जीता स्वर्ण पदक

प्रदीप साहू, खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरदा की बिटिया ने फिर किया प्रदेश में खातेगांव क्षेत्र का नाम रोशन। खेल शिक्षक योगेश जानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोरदा खातेगांव की बेटी तनु लक्ष्मण प्रसाद जाट ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता।

तनु बेटी 19 से 22 अप्रैल तक राजस्थान के कोटा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व करेगी। ग्राम पंचायत बछखाल के ग्राम बोरदा की बिटिया तनु की इस शानदार उपलब्धि पर विधायक आशीष शर्मा, मध्य प्रदेश तेजाजी बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा, पार्षद गोविंद गोरा, दादा जी परहित सेवा संस्थान खातेगांव के प्रदीप साहू ने तनु की इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बहुत शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी खेल शिक्षकों के नेतृत्व में खातेगांव का गौरव देश प्रदेश में बढ़ा रहे हैं।

Leave a Comment