Khategaon Ki News: डॉ अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: म प्र अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) खातेगांव तहसील अध्यक्ष गंगाप्रसाद मालवीय के नेतृत्व में भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।

Khategaon Ki News

सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर नायब तहसीलदार कमलसिंह सोलंकी एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ने राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया। हमें बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है।

जयंती महोत्सव में जिला महासचिव मोहन भास्कर, जिला सचिव रामनारायण गोयल जगदीश प्रसाद कुल्हारे जगदीश सांवले हरिराम सिरसाट राजेश कुमार सांवले रामबकस मर्सकोले हेमंत कचोली रेवाराम कामले मनोज सराठिया महेश भास्कर नरेन्द्र सबरवाल अशोक भास्कर राम हिरवा शैलेश कचोली रेवाराम पंवार रामकृष्ण दोहारे बालकृष्ण इक्का ओमप्रकाश सांवले सुरेश परते मनोज कचोली मिश्रीलाल बरखने नर्मदा प्रसाद कचोली सत्यनारायण खंडेलवाल रामगोपाल चावले अनिल सांवले आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment