प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय आह्वान पर तहसील अध्यक्ष गंगाप्रसाद मालवीय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खातेगांव को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पदोन्नति मनोज गौरकेला द्वारा तैयार ड्राफ्ट के आधार पर शीघ्र प्रारंभ करना, न्यायिक सेवा में पूर्व की भांति आरक्षण लागू करना,1 लाख रिक्त बैकलॉग पदों की शीघ्र पूर्ति करना, आउटसोर्सिंग बंद करना, उच्च पदों के प्रभार में आरक्षण लागू करना, छात्रवृत्ति समय पर प्रदान करना आदि विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन जिला सचिव रामनारायण गोयल ने किया।
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष रेवाराम हरियाले महासचिव मोहन भास्कर जगदीश निशोद जगदीश भास्कर महेश भास्कर नरेंद्र सबरवाल अशोक भास्कर नंदलाल बिल्लोरे नर्मदा प्रसाद कचोली संतोष बाकलीवाल मोहनलाल बारवाल हरिओम गोयल सुरेश परते मनोज कचोली राजेश भास्कर राजेंद्र निचनवाल बिजेश भास्कर सूरज मालवीय मोहन धुर्वे डॉ ओमप्रकाश मालवीय वर्मा जी आदि उपस्थित थे।