Khategaon News: न्यायाधीश श्रीमती राधा उईके द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

प्रदीप साहू, Khategaon News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में 08 मार्च शनिवार को खातेगांव न्यायालय परिसर मे इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय श्री सुशील कुमार अग्रवाल द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्रीमति राधा उईके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड खातेगांव, पंकज साविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड खातेगांव, राजू पदै व्यवहार न्यायाधीश खातेगांव अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सवाल सिंह यादव,उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय,अभियोजन अधिकारी अमित दुबे एवं अधिवक्ता गण न्यायलयीन कर्मचारी सभी संस्था के प्रमुखों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Khategaon News

नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर इस बार खास बात यह रही की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के कारण महिला न्यायाधीश श्रीमती राधा उईके द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।

नेशनल लोक अदालत के दौरान माननीय श्री सुशील कुमार अग्रवाल द्वितीय जिला न्यायाधीश ने आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय के समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किये जाने तथा प्रकरणों में संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर प्रकरणों का समझौते द्वारा निराकरण करने में सहयोग कर विवादहीन समाज के निर्माण में सहभागी बनने के संबंध में जानकारी दी।

नेशनल लोक अदालत में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश खातेगांव के न्यायालय में 23 प्रकरणों का निराकरण तथा 749599 / – की वसूली हुई तथा 44 लोगों को लाभ प्राप्त हुए, श्रीमती राधा उईके, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव के न्यायालय में 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया है तथा 420000/- की वसूली की गई है तथा 70 लोगों को लाभ प्राप्त हुए, श्री पंकज सविता, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव के न्यायालय में 44 प्रकरणों का निराकरण किया गया है तथा 2324946/- की वसूली की गई है तथा 233 लोगों को लाभ प्राप्त हुए, तथा श्री राजू पन्द्रे, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव के न्यायालय में 32 प्रकरणों का निराकरण किया गया है तथा 234500 / – की वसूली की गई है। तथा 32 लोगों को लाभ प्राप्त हुए।

नगर परिषद खातेगांव से जलकर एवं दुकान के 46320 /- रूपये की वसूली हुई। नगर परिषद नेमावर से जलकर एवं दुकान के 120825 /- रूपये की वसूली हुई । उक्त नेशलनल लोक अदालत में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला न्यायाधीश माननीय श्री सुशील कुमार अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती राधा उईके, व्यवहार न्यायाधीश श्री पंकज सविता एवं व्यवहार न्यायाधीश श्री राजू पन्द्रे, शासकीय अभिभाषक अमित दुबे, अभिभाषक संघ खातेगांव के अध्यक्ष सांवलसिंह यादव, उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, श्री डी.एल. खदाव, एस.सी. यादव, एस.सी. दुबे, एम. एस. यादव गजानंद दुबे,, के के यादव, राजकुमार यादव, सुरज शर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी, रामविलास वर्मा, नीलेश जगथाप, नवीन जगथाप, देवेन्द्र यादव, जयसिंह कुशवाह, मनीष यादव, लवकुश कचनारिया, अरूण जोशी, हमीद पठान, जयदीप यादव, राहुल पवार, अमन बोडाना, जयर्वधन तोमर आर. बी. यादव, उमेश विनाक्या, सतीश चौहान आदि अभिभाषकगण, बैंक अधिकारीगण, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, नगरपालिका के कर्मचारीगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण रामनाराण भुसारे, धर्मेन्द्र चौहान, अनिल पटेल, हंसराज, रन्छोड़ जमरा, महेन्द्र
बाथम, बेनीप्रसाद चौधरी, श्रीकांत सैनी, मनोज मण्डलोई, संजय तिवारी, घनश्याम विश्वकर्मा, लोकेश वर्मा, सुभाष राठौर, लखन माली, राजेन्द्र अहिरवार, प्रशांत दिक्षित, सारिका राजगुरू, पूजनचन्द्र वर्मा विद्युत विभाग से सतीश गंगवाल, पुलिस विभाग से विजय, रणछोड़ जमरा, अजय वर्मा, रिंकू की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया है।

Leave a Comment