10 फरवरी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: मध्य प्रदेश की जीवनदायनी पूर्ण सलिल मां नर्मदा के नजदीक देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव नगर में 11 फरवरी को आलोक की दिव्य सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान होगा। श्री हनुमत्शक्ति जागरण खातेगांव द्वारा यह अनुष्ठान किया जा रहा है। खातेगांव नगर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के एक दिन पूर्व 10 फरवरी को डाक बंगला मैदान से दोपहर को एक विशाल शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन डाक बंगला मैदान पहुंचेगी।
11 फरवरी को दोपहर 3: बजे से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का दिव्य अनुष्ठान डाक बंगला मैदान पर होगा ।इस दिव्य कार्य के लिए खातेगांव नगर व क्षेत्र में समिति के साथी घर पहुंच कर अपील कर रहे हैं और विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है इस अलौकिक आयोजन में बड़ी संख्या में हनुमान भक्त पहुंचेंगे।
दादाजी परहित सेवा संस्थान खातेगांव गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में 1100 हनुमान चालीसा का करेगा निशुल्क वितरण
माता-पिता, गुरु, निष्ठा, सनातन में सुमति हो, सनातन के जागरण के लिए हमारे गुरुदेव साधक संत दादा भाई हम सबको यही संस्कार देते रहें, जिसके लिए संपूर्ण देश में सत्यनारायण कथा जागरण यात्रा से संपूर्ण सनातन धर्मलंबियों की सुमति के लिए 11 ज्योतिर्लिंग, राम जन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि, हनुमान जी की जन्मस्थली, जगन्नाथ पुरी, नेपाल में पशुपतिनाथ, जानकी जी की जन्मस्थली, ऐसे संपूर्ण देश के सनातन धर्मलंबियों की भावना के केंद्र ऋषि मानिषियों की तपोस्थली में गुरुदेव ने सत्यनारायण कथा कलयुग में उत्तम मार्ग सुमति का मार्ग प्रशस्त किया।
खातेगांव की भूमि में सनातन धर्मलंबी परिवार हनुमान चालीसा जागरण के माध्यम से सवा लाख पाठ करने जा रहा है। जो कि बाद ही श्रेष्ठ कार्य है उसमें हमारे गुरुदेव दादा भाई समस्त परिवार को बढ़-चढ़कर सेवा देने का आवाहन करते हुए बताते हैं कि हनुमान चालीसा सहज उत्तम मार्ग कर्तव्य साधु सेवा संस्कार से परिपूर्ण है।दादाजी परहित सेवा संस्थान खातेगांव गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में 1100 हनुमान चालीसा का करेगा निशुल्क वितरण।