Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर म.प्र. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारु रूप से संचालन करने व पात्र हितग्राहियों का समय पर व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर कार्य करने पर मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, देवास जिला कलेक्टर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदाय कर विजय माली सचिव आदर्श ग्राम पंचायत अजनास को उनके द्वारा किए जा रहे श्रेष्ठ कार्यों के लिए मिला सम्मान।

सचिव विजय मलिक को मिले सम्मान पर खातेगांव जनपद पंचायत सीईओ के पी राजोरिया, आर आर राजोरिया एवं जनपद पंचायत खातेगांव के अधिकारी कर्मचारियों सहित पंचायत सचिव भंवर सिंह पवार, सुरेश जाटव, बलराम जाट, शिवनारायण वर्मा, विद्याधर शर्मा भिका मंदसौर नरेंद्र सवरवाल ने उन्हें बधाई दी।