Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: 38 वें राष्ट्रीय खेलों का होगा भव्य आयोजन शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में मध्यप्रदेश से कलारीपयट्टू के युवा खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहित हैं।
मध्यप्रदेश से कलारीपयट्टू दल से बालक वर्ग में गौरव दांगी, अनुज यादव, नीलेश यादव, गोविंद कंकरवाल, संत शरण वर्मा, अर्पित पटेल और बालिका वर्ग में हर्षिता शुक्ला, नफीसा खान, सुहानी ग्वाल, पंखुरी दुबे, कनिशा सेतपाल, पायल पाटीदार, सलोनी वर्मा, सलोनी ठाकुर, प्रियांशी जायसवाल सहित पूरी टीम कोच विशाल सिंह सोलंकी और मैनेजर आयूषी बंसल के मार्गदर्शन में इंदौर से रवाना हुई।
गजेंद्र सिंह राठौर (महासचिव – मालवा कलारीपयट्टू एसोसिएशन, मध्यप्रदेश) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मध्यप्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेंदोला और महासचिव दिग्विजय सिंह खेल एवं युवक कल्याण विभाग डायरेक्टर रवि गुप्ता असिस्टेंट डारेक्टर प्रदीप सर, विकास सर ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कलारीपयट्टू, भारत का एक प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसकी उत्पत्ति केरल में हुई। इसे मार्शल आर्ट की जननी भी कहा जाता है।
इस कला का इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है और इसका श्रेय परशुराम जी को दिया जाता है। कलारीपयट्टू को भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह खेलो इंडिया युथ गेम्स और राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा है खातेगांव क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन होने पर उन्हें बधाई दी।